आदित्यपुर : जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत एनआईटी मोड़ के समीप होटल शुभेच्छा के कमरा नंबर 103 में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आपको बताते चलें कि रामगढ़ का शुभम जायसवाल नामक युवक अपने चार दोस्तों के साथ होटल शुभेच्छा में दो कमरा लिया एक रोज पहले होटल आया लेकिन अहले सुबह चार दोस्त होटल छोड़कर चला भाग गए. बताया जा रहा है कि लॉज के कमरा नंबर 103 में अचानक तबियत बिगड़ गई मुंह से झाग आने लगा. वही आनन फानन में होटल संचालक के द्वारा उसे इस टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया. वैसे मामला पूरा संदिग्ध है।
शुभम जायसवाल कोयला का कारोबार करता है. शुभम के पिता ने उसके चार दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. वैसे उसके चोरों दोस्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं. इससे पहले भी इसी लॉज में विगत वर्ष सितंबर में एक महिला का शव मिला था अभी तक वह गुत्थी सुलझी भी नहीं थी की दूसरी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस ने होटल के संचालक और रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खांखला जा रहा है।
Advertisements