चाकुलिया : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती का एक ऑडियो कॉल रिकॉर्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक समीर कुमार महंती के बिगड़े बोल सुनाई दे रहे है। इस ऑडियो को लेकर समीर मोहंती के बारे में बहुत चर्चा भी हो रही है। क्योंकि विधायक और उनके साथ रहने वाले बहरागोड़ा विधानसभा की जनता को अभद्र भाषा बोल रहे है। वायरल ऑडियो की पड़ताल करने से पता चला कि इस कॉल रिकॉर्ड में बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा की एक आम जनता विधायक से बिजली की समस्या के लिए गुहार लगाते हैं। लेकिन बिजली के बदले विधायक के तरफ से गाली मिल रही है।
इस रिकॉर्ड में विधायक समीर महंती ने कहा है कि बिजली की समस्या है तो मिस्त्री से बात करें वे स्वयं मिस्त्री नहीं है। इतने में ही बात खत्म नहीं हुई विधायक के निजी कार्यकर्ता उस जनता को गाली देते सुनाई पड़ रहे हैं। विधायक का यह कॉल रिकॉर्ड चाकुलिया और बहरागोड़ा समेत अन्य इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। हालांकि विधायक समीर मोहंती ने इस तरह की घटना से साफ तौर पर इंकार किया है। उनका कहाना है कि हमने आज तक किसी को गाली दिया ही नहीं है। लेकिन वायरल ऑडियो के बारे में कुछ बोलने से बचते रहे। हालांकि विधायक ने उस कॉल के बारे में स्वीकार किया सारी बातचीत को भी स्वीकारा लेकिन सिर्फ गाली से खुद को और प्रतिनिधि को बचाते रहे।
Note : हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि loktantra savera news नहीं करता है…