जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 66 प्रत्याशियों की सूची शनिवार शाम जारी कर दी. सूची में पुराने चेहरे को टिकट देकर पार्टी ने भरोसा जताया है. ज्यादा रिस्क लेना उचित नहीं समझा. वहीं तीन लोगों का टिकट काटा दिया गया. वैसे पूरी लिस्ट को उठाकर देखा जाए तो लगता है बाबूलाल मरांडी हावी रहें. पूरी लिस्ट का विश्लेषण करने से यह पता चलता है कि पार्टी के जो पुराने वफादार चेहरे हैं उन पर भरोसा किया गया।
रांची विधानसभा सीट से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम, खिजरी से रामकुमार पाहन को टिकट दिया गया. विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी डाल्टेनगंज से आलोक चौरसिया हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद बाघमारा से सांसद ढोलू नाथ ऑन के भाई शत्रुघ्न महतो को प्रत्याशी बनाया गया. गुमला से सुदर्शन भगत, सिसई से अरुण उरांव, दुमका से सुनील सोरेन, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर, बेरमो से रविंद्र पांडे, गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी को टिकट दिया गया. गांडेय से मुनिया देवी, जमुआ से डॉक्टर मंजू कुमारी को टिकट दिया गया है. बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया गया है.पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि प्रत्याशी चयन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जलवा देखा गया।