RANCHI : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है.यह सत्र आगामी 2 मार्च तक चलेगी. इस सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है.चंपाई सोरेन की सरकार बजट पेश करने के साथ ही कई अन्य विधेयक पेश करने की भी तैयारी की है.वहीं विपक्ष जेएसएससी पेपर लीक समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी.वहीं इस बजट सत्र में शामिल होने को लेकर जमीन घोटाले में न्यायिक हिरासत मे बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं पा पायेंगे,क्योंकि पीएमएलए कोर्ट ने सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है.हलांकि हेमंत सोरेन की तरफ से पीएमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Advertisements