पलामू : जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डा. अशोक कुमार की पुत्री अमृता सुरभि की मौत हो गई। उसकी उम्र 32 वर्ष के आसपास थी।अगले महीने 22 जून को उसकी शादी होने वाली थी. दोपहर में शव का अंतिम संस्कार राजा हरिश्चन्द्र घाट कोयल नदी तट पर किया गया. अंतिम संस्कार में कई चिकित्सक, चिकित्साकर्मी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.
बताया जाता है कि सिविल सर्जन डा. अशोक की पुत्री अमृता सुरभि को सोमवार की सुबह अचानक पेट दर्द हुआ और फिर शौच होने लगा. घर पर कुछ दवा दी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ तो आनन फानन में उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में ले जाया गया. यहां करीब 10 मिनट बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन तत्काल शव को जेलहाता स्थित आवास पर ले आए।
Advertisements