बरसोल बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा के तीन दुर्गा पूजा पंडाल का शनिवार देर शाम संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष सह एमजीएम जमशेदपुर के चिकित्सक डॉ संजय गिरी ने उद्घाटन किया. उन्होंने पहले गुड़ाबंधा स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल और वहां लगने वाले मेले का उद्घाटन किया तत्पश्चात उन्होंने बहरागोड़ा के चौरंगी स्थित मैदान के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. जहां उनको कमेटी के लोगों ने शाल उड़ाकर सम्मानित किए. उसके बाद उन्होंने चित्रेस्वर शिव मंदिर मैं बने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने संबोधन में डॉक्टर संजय गिरी ने कहा कि आज शक्ति की आराधना हो रही है. जब जब धरती पर आसुरी शक्तियों का प्रकोप बढ़ा है तब तब मां ने प्रकट होकर उनका नाश की है. इस अवसर पर गुड़ाबांदा के ग्रामीणों ने डॉ गिरी के समक्ष अपने गांव की चिकित्सा संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया. इस पर डॉ गिरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गुड़ाबंधा में दुर्गा पूजा के बाद चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे. तथा इसके आगे कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।
समाज में आसुरी शक्ति विद्यमान : डॉक्टर संजय
आज भी समाज में आसुरी शक्ति विद्यमान है जो समाज को तोड़ने में लगी है. आज मां से यही वरदान मांगेंगे कि वैसी आसुरी शक्ति को नष्ट करने का बल हमें प्रदान करे। मौके पर गुड़ाबंधा पूजा कमेटी के अध्यक्ष हरिपद राउत, सचिब ब्रजगोपाल भुइयां, सह सचिव हीरालाल साव, कोषाध्यक्ष शामपद राउत, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, उमाकांत चौधुरी, सुशांत मल्लिक, देवाशीष प्रधान, सुमंत श्यामल, गुरुचरण मुंडा, चौरंगी पूजा पंडल के अध्यक्ष नगेंद्र नाथ गिरी व मीठा साव, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, चैतन्य सिंह, तड़ित मुंडा, सचिव मिंटू पाल, अनूप गिरी पिजुष कांति साव, मलाई साव व चित्रेस्वर के सुप्रभात घोष, मलय घोष, बिजय लेंका, सामु लेंका, उमेश शर्मा, एस आर के कमलेश, आसीस प्रधान, विशाल कुमार, जोरा मंडल आदि उपस्थित थे।