जमशेदपुर : जीएसटी घोटाले को लेकर झारखंड में एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापामारी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने की है. यह छापामारी 800 करोड़ के जीएसटी के घोटाले से जुड़ा है. इडी की टीम रांची,।कोलकाता, मुंबई और जमशेदपुर में एक साथ करीब 28 जगहों पर छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के स्क्रैप समेत अन्य कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के भी 6 से अधिक ठिकानों पर छापामारी चल रही है।
आपको बताते चले कि बबलू जायसवाल को पहले भी इस मामले में इडी जेल भेज चुकी है. यह छापामारी दूसरे दौरान की कार्रवाई है. इससे पहले भी इसलिए मामले में कार्रवाई हो चुकी है. जमशेदपुर में सर्किट हाउस एरिया, बिस्टुपुर, जुगसलाई, आदित्यपुर समेत अन्य स्थानों पर छापामारी की जा रही है. इसके अलावा रांची के पीपी।कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापामारी की जा रही हैं रांची में करीब 6 स्थानो पर छापामारी चल रही है।
