रांची : खूंटी से आठ बार लोकसभा सदस्य व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे भाजपा नेता पद्म विभूषण कड़िया मुंडा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है.मंगलवार को उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां क्रिटिकल केयर विभाग में उनका इलाज चल रहा है. डॉ विजय मिश्रा की टीम पूर्व सांसद की हालत पर नजर रखे हुए हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद की स्थिति स्थिर है और उपचार के बाद उनमें तेजी से सुधार हो रहा है. वह अभी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. वहीं, डॉ मिश्रा ने बताया कि श्री मुंडा के शरीर में सोडियम-पोटैशियम का लेवल कम हो गया था, जिसके बाद वह असहज महसूस कर रहे थे।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

