सिमडेगा : ओडिशा से गांजा लेकर सिमडेगा के रास्ते बांग्लादेश जा रहे एक तस्कर को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से साढ़े दस किलो अवैध गांजा बरामद किया है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ बैजू उरांव ने की है.
बस से की जा रही थी गांजा की तस्करी
एसडीपीओ ने बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बस से अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन एक्टिव हो गई. ठेठईटांगर पुलिस ने बोलबा मोड़ के पास से रविवार की देर रात एक बस को रोक कर पूछताछ की.
साढ़े दस किलो गांजा बरामद
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मिस्त्री का काम करने वाले लोग बस रिजर्व कर ईद मनाने मुर्शिदाबाद जा रहे हैं. पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तब मुर्शीदबाद निवासी करीम शेख नामक व्यक्ति के पास से साढ़े दस किलो गांजा मिला. इसके बाद पुलिस ने फौरन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और अवैध गांजा को जब्त कर लिया.
विदित हो कि पूर्व में भी सिमडेगा में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था और नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी हुई थी. गांजा तस्कर अक्सर इस रूट को कॉरिडोर की तरह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से पुलिस की कार्रवाई और धर-पकड़ से तस्करी में कमी आई है. एसपी सौरभ के निर्देश पर पुलिस आए दिन विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाती है. जिससे गांजा तस्करों का बच निकालना काफी मुश्किल होता है. जिसका परिणाम है कि आये दिन तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है.