रांची : जिस बाप की उंगली पकड़ कर चलना सीखी, जिन भाइयों के साथ खेली-कूदी, जिस मां ने उसे अपनी कोख से जन्म दिया… उन सब ने ही उस नाबालिग बिटिया के साथ ऐसी दरिंदगी की, कि अब वह तिल-तिल कर मर रही है। अंदर ही अंदर घुट रही है। इल्जाम है कि उसके सगे पिता ने और दोनों भाइयों ने उसके साथ महापाप किया। एक बार नहीं, दो बार नहीं… गुजरे तीन सालों से उस नेत्रहीन बिटिया की आबरू उसके ही घर में वो लोग लूट रहे थे, जिनकी परछायी में वह खुद को सबसे ज्यादा महफूज समझती थी। उस बिटिया के पैरों तले जमीन तो तब खिसक गयी, जब उसका अबॉर्शन उसकी सगी मां ने करवा दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मौका पाकर बिटिया ने अपने पड़ोस के एक शख्स को आपबीती सुनायी। अपना दास्तां सुनाते वक्त उसके मुख से कांपती आवाज में हौले बस इतना निकला… ऐसा बाप, भाई और माई भगवान दुश्मन को भी न दे।
थानेदार मनोज कुमार तक यह बात पहुंची तो उनका खून खौल उठा……
देखें video
https://www.facebook.com/share/v/19Y3D2ig6H/
बरियातू थानेदार मनोज कुमार तक यह बात पहुंची तो उनका खून खौल उठा। थानेदार ने मामले का जांच की और तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता के संदेही गुनहगार बाप, मां और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शहर से बाहर रहने वाला दूसरा भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मामले में DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच के दरम्यान पता चला कि नाबालिग नेत्रहीन लड़की का अबॉर्शन भी कराया गया था। इस काम में उसकी मां भी शामिल थी। पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे भाई को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जायेगा।
