GODDA : अहले सुबह गोड्डा जिले की राजनीति सड़क पर आ गयी. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सड़क पर गंगा के पानी में जल समाधि ले ली. आरोप लगाया कि एनएच-133 मरम्मती का काम केंद्र सरकार का जिम्मा है. जिसे यहां के सांसद निशिकांत दुबे पूरा नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुद्दा आते ही सांसद निशिकांत दुबे भी हमेशा की तरह रेस हो गए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर विधायक दीपिका को जवाब देते हुए सड़क के खराब होने का ठीकरा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर कांग्रेस की विधायक ने जल समाधि ली है. उसकी मरम्मती के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग ने नवंबर में ही करीब 75 करोड़ की राशि दे दी है. बावजूद इसके सड़क की मरम्मती नहीं हुई है. सांसद निशिकांत दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की विधायक दीपिका ने अपने ही सरकार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जल समाधि ले ली है।