झारखंड : हजारीबाग में एक भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घायल भी बताए जाते हैं। हादसा चरही घाटी में मंगलवार को हुआ। बताया जाता है कि चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हजारीबाग की ओर से आ रहे कंटेनर और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। मृतकों में बस चालक, कंटेनर चालक और एक महिला शामिल हैं। महिला खूंटी की रहने वाली बताई जा रही है।
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन चारों को रिम्स रेफर किया गया है। हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम हटाने और यातायात को बहाल करने के लिए जिला से अतिरिक्त बल मंगाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद अफरा-तफरी फैल गई। हादसे के बाद घायल लोग हजारीबाग एंबुलेंस सेवा के लिए फोन कर रहे थे, लेकिन कोई भी एंबुलेंस सही समय पर नहीं पहुंच पाईं। एक संस्थान की एंबुलेंस से ट्रक और बस चालकों की लाशें हजारीबाग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाई गईं।
बस के कंडक्टर शिवनंदन दास ने बताया कि दूसरी ओर से आ रही ट्रक अचानक घाटी के पास और नियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 90 वर्षीय खूंटी मुरुहू की निवासी अमीना खातून की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह हादसे की वजहों की छानबीन कर रही है। बस चाईबासा से प्रतापपुर के लिए आवाजाही करती है।