गोड्डा : साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस के दौरान हुए उपद्रव मामले में गोड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी जमशेदपुर निवासी सुधीर कुमार और ओडिशा के रहने वाले गणेश मंडल के रूप में हुई है. साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह को मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून को इन आरोपियों समेत 8-10 लोगों ने बरहेट और बोरियो क्षेत्र में साड़ी, धोती, हथियार और पैसा बांटा था।
इनका उद्देश्य भोगनाडीह में होने वाले सरकारी कार्यक्रम को बाधित करना था. गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि एक मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी 20 जून से बरहेट, बोरियो और साहिबगंज में सक्रिय थे। एसपी ने बताया कि सुधीर कुमार भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर है. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से उनके कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
