श्रावणी मेला में बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा चालू कर दिया जायेगा. बस अड्डे की बंदोबस्ती ओपन टेंडर के माध्यम से दो माह के लिए दी जायेगी.
देवघर : श्रावणी मेला में बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा चालू कर दिया जायेगा. बस अड्डे की बंदोबस्ती ओपन टेंडर के माध्यम से दो माह के लिए दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि श्रावणी मेला में बाघमारा के अंतरराज्यीय बस अड्डा को चालू करने से शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी. इसकी दो माह की बंदोबस्ती की जायेगी. इसमें छोटे वाहन से 50 रुपये एवं बड़े वाहन से 100 रुपये शुल्क वसूली की जायेगी. बस स्टैंड में पानी, बिजली, सफाई आदि सारी व्यवस्था है. इसमें छह दुकानों की भी दो माह के लिए बंदोबस्ती की जायेगी. बस अड्डे के डाक की न्यूनतम राशि 18 लाख 27 हजार रखी गयी है, जबकि प्रति दुकानों के लिए 35 हजार रुपये न्यूनतम राशि रखी गयी है.
हाइलाइट्स:
-
बस अड्डे के लिए डाक की न्यूनतम राशि रखी गयी 18.27 लाख रुपयेछोटे वाहन से 50 रुपये एवं बड़े वाहन से वसूल सकेंगे 100 रुपये
-
दुकानों के डाक की न्यूनतम राशि है 35 हजार