जमशेदपुर : झारखंड के सिमडेगा जिले से एक दिल को छू जाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जयसवाल ने एक ब्लड कैंसर से पीड़ित 18 वर्षीय युवक सौरभ हलदर की मदद कर यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।
सौरभ हलदर, पिता अजय कुमार हलदर, ग्राम पाइप बस्ती, पोस्ट अगरी, थाना सीताराम साक्षी (पूर्वी सिमडेगा), झारखंड का निवासी है. कम उम्र में ही सौरभ ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और वर्तमान में उसका इलाज सरोज गुप्ता कैंसर अस्पताल, ठाकुरपुकुर, कोलकाता में चल रहा है।
खराब आर्थिक हालातों के बीच सौरभ का परिवार इलाज के खर्च को लेकर बेहद चिंतित था. ऐसे समय में रवि जयसवाल ने न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि उम्मीद की एक किरण भी जगाई है. रवि जयसवाल का यह प्रयास न केवल सौरभ और उसके परिवार के लिए एक संजीवनी बना, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया।
रवि जयसवाल ने कहा, “बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन जब हम मिलकर एक हाथ आगे बढ़ाते हैं, तो एक जीवन बच सकता है. यह मदद नहीं, मेरा फर्ज है. इस प्रकार की पहल हमें यह याद दिलाती है कि समाज में अगर कुछ हाथ मदद के लिए बढ़ें, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. सौरभ हलदर के स्वस्थ जीवन के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि और भी लोग आगे आकर इस तरह के नेक कार्यों में सहयोग करें।


















