Jamshedpur: एमजीएम थाना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी सुमन होटल के पास रहने वाले राहुल कुमार दुबे के घर एमजीएम थाना की पुलिस ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. इस मामले में राहुल की पत्नी रिया गोप ने एमजीएम थाना में 14 अक्टूबर 2022 को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस से बचने के लिए राहुल फरार हो गया. रिया ने पुलिस को बताया था कि वह राहुल के साथ प्रेम प्रसंग में थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. राहुल उसे अपने घर ना ले जाकर गोकुलनगर में किराए के मकान में रखता था. धीरे-धीरे वह दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा और इस बीच मारपीट भी करने लगा जिसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर, राहुल को जल्द से जल्द कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.
Advertisements