JAMSHEDPUR : दीनदयाल सेवा संघ के तत्वाधान में सुंदरनगर सिद्धू कान्हू डूंगरी के पास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल सेवा संघ के अध्यक्ष शशिकांत सिंह जी ने किया ।जबकि संचालन महामंत्री सतीश मुखी ने किया। इस कार्यक्रम में 25 वृक्षों का रोपण किया गया एवं 2 महीना के अंदर 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सभी सदस्यों ने प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभाने का संकल्प लिया। जिससे आने वाली पीढ़ी अपने आप को पर्यावरणीय मामले में सुरक्षित महसूस करें। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारों को प्रचार प्रसार करने का अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर आधारित पुस्तक युगपुरुष दीनदयाल उपाध्याय की प्रति वहां पर उपस्थित सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सच में एक सच्चा भारतीय होने का एहसास तब होता है जब व्यक्ति अपने आप में दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात करता है। चाहे वह पर्यावरण का विषय हो या कोई अन्य मानव कल्याण का विषय हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू शर्मा ने अपनी महती भूमिका निभाई। साथ ही अंकुश जवानपुरिया, लालबाबू सिंह, बाबू माझी, संतोष शर्मा, अरविंद पांडे, अंशुल कुमार, अभिषेक यादव ,जय प्रकाश राय, प्रियांशु मिश्रा , रोहित राय, राजेश राय , नीतीश कुमार, विकास सिंह, मोटू सरदार , राहुल मुखी, राम जी शर्मा , देबू माझी सुमित कुमार देवाशीष झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.