जमशेदपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जमशेदपुर के पारडीह डिमना के ऊपर से बालीगुमा देवघर तक का देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर बनाने का शिलान्यास किया. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया गया. इस दौरान लोगों में काफी जोश दिखा. इस दौरान 10 और बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. करीब 3843 करोड़ रुपये की दस सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, एनएचएआई के टेक्निकल मेंबर महादेव सिंह, एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर, सीजेएम एसके मिश्रा, एएस कपूर, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर एके दास के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक का डबल डेकर परियोजना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शारहवासियों के लिए किया समर्पित
Advertisements