देवघर : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित करनीबाग के महालक्ष्मी नगर में एक सनसनीखेज वारदात में 18 वर्षीय युवक दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला उस समय हुआ जब वह डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहा था। हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, दिनेश कुमार सिंह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उसे चार गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह घटनास्थल पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसकी बहन मौके पर पहुंची और उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने इस हत्या को सुनियोजित साजिश करार देते हुए राजा सिंह, राजा तुरी, सागर यादव, कन्हैया सिंह और मनु राय को मुख्य आरोपी बताया है। इनके साथ कई अज्ञात लोग भी शामिल थे, जो तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
परिजनों का दावा है कि दिनेश सिंह पर पहले भी जानलेवा हमला किया गया था और इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब पुनः हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
दिनेश की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम फायरिंग कर हत्या कर दी गई और अपराधी आराम से भाग निकले, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना के बाद देवघर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और देर रात से ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। देवघर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि इस गंभीर घटना की जांच तेजी से की जा रही है और सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
