खूंटी : झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। खूंटी जिले में डोड़मा-गोविंदपुर रोड का डायवर्सन भारी बारिश के बाद पूरी तरह से बह गया, जिससे 100 से अधिक गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है। इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है और स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 25 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।

सिमडेगा-खूंटी मेन रोड पर बना पुराना पुल तीन हफ्ते पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल की क्षतिपूर्ति के रूप में बनाया गया डायवर्सन तोरपा प्रखंड के डोड़मा-गोविंदपुर मार्ग पर था, जो 9 जुलाई को भारी वर्षा के चलते बह गया। इसके बाद से इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 जून से ही डायवर्सन टूटने की स्थिति में था, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब जब स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई, तब प्रशासन ने मरम्मत का कार्य शुरू किया है।



