लातेहार : नक्सलियों के शरणस्थली के रूप में कुख्यात बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है। एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम बूढ़ा पहाड़ के चप्पे चप्पे पर पहुंच गई है. ग्राउंड जीरो पर जाकर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान का जायजा लिया।
बूढ़ा पहाड़ का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता रहा है. माओवादी के बड़े लीडर इस इलाके में आकर रुकते हैं और रणनीति बनाते हैं. इस इलाके को नक्सली से पूरी तरह से मुक्त कराने को लेकर एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि बीच में बारिश से कारण अभियान में थोड़ी कमी आई थी. लेकिन पिछले तीन दिनों से अभियान काफी तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद नक्सली खुद को कमजोर होता देख फरार हो गए. बाद में पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस को लगभग 60 आईडी बम और अन्य सामग्री मिली. मंगलवार को भी एसपी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में लगभग 30 की संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं. पुलिस बल के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके को चारों ओर से कब्जे में ले लिया गया है. एसपी ने कहा कि सोमवार को हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया था. यहां से बड़ी संख्या में बम और अन्य सामग्री बरामद हुईं थी. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक पूरे इलाके को नक्सलियों से मुक्त ना कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल लगातार बूढ़ा पहाड़ के इलाके को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बुढ़ा पहाड़ का विस्तार झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है. इसी का लाभ उठाकर नक्सली इस इलाके को अपना अड्डा बना रखे थे. इस इलाके में नक्सलियों का प्रशिक्षण केंद्र चलता था. लेकिन एसपी अंजनी अंजन के लातेहार में पोस्टिंग के बाद से यहां पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला जा रही है, जिससे यह इलाका लगातार नक्सलियों के लिए कमजोर पड़ता जा रहा है।
बूढ़ा पहाड़ की तलहटी में पुलिस के द्वारा तीसिया और नावाडीह गांव के पास पुलिस पीकेट बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. पुलिस पिकेट बनाने के बाद इस क्षेत्र में नक्सलियों का वर्चस्व काफी हद तक खत्म हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें एक CLICK में https://loktantrasavera.com/jamshedpur/sakchi-news-update/