जमशेदपुर:-पूर्वी सिंहभूम के घोड़ाबांधा पंचायत की रहने वाली बच्चियो शांति गोराई, पार्वती गोराई, अनीता राय और नमिता मुंडा जिसके सर पर पिता का साया नहीं है का टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में विधायक मंगल कालिंदी जी ने अपने निजी खर्च से खुद वहां पहुंच कर एडमिशन करवाया । और बताया कि किसी भी प्रकार कि मदद कि जरूरत पड़े तो हम है!!
मौके पर झामुमो के युवा नेता रजत प्रसाद भी उपस्थित थे.
Advertisements