जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गुलाब बाग पहुंचने पर बस्ती वासियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता का फूलों की माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री बन्ना गुप्ता का गुलाब बाग फेस 2 के दौरे के दौरान बस्ती वासियों ने रोड और नाली की समस्याओं से उनको अवगत कराया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा हमने गुलाब बाग फेस(1) में रोड और नालियों का कार्य को करवा दिया है थोड़ा सा नाली का काम बाकी है उसे भी जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। साथ ही गुलाब बाग फेस टू में नाली का काम भी किया गया है और अभी यहां पर जो रोड का काम बाकी है उसको भी बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। माननीय मंत्री ने बस्ती वासियों से निवेदन किया है कि जो जरूरी रोड और नाली बनाने का कार्य है उसे को लिखकर दें पहले उसे बनवाया जाएगा फिर इसके बाद बाकी बचे हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लालबाबू, मंसूर आलम, मोहम्मद आफताब, मंसूर आलम, मोहम्मद आजम मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद अजहर, रुकैया खातून, शाहिदा परवीन, अरशद खान, मोहम्मद इकबाल, गुलशेर अली, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मेहराज, मोहम्मद मुमताज, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शाहनवाज, आफताब अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद नौशाद उर्फ बबलू मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे मानगो जवाहर नगर गुलाब बाग अंसार खान के अगुवाई में हुवा जमकर स्वागत
Advertisements