Koderma : जिला से सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक मिताली शर्मा को हजारीबाग एसीबी ने ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि रामेश्वर प्रसाद यादव, पिता – स्व० मंगन यादव, ग्राम- गरहाई, पो०-पथलडीहा थाना-कोडरमा ने एक आवेदन दिया गया था, जिसमें लिखा था कि वह कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबन्ध समिति के सदस्य हैं। कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण हेतु नोडल एजेन्सी है। दिनांक 16जून 2023को सहयोग निबन्धक मिताली शर्मा के द्वारा व्यापार मंडल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के पश्चात स्पष्टीकरण किया गया, इस संबंध में जब वह सहायक निबंधक मैडम से मिलने गये तो मैडम ने कहा कि अगर स्पष्टीकरण से बचना है तो 20,000 रूपया देना होगा। रमेश घूस देना नही चाहते थे इसलिए उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिया। इस आवेदन के आधार पर सत्यापनकर्त्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया, और उन्होंने पाया कि सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सही है। रमेश प्रसाद यादव के आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं0-05/2023 ने आज 7 जुलाई को पंजीकृत किया और मिताली शर्मा को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.