जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगों में रहने वाले आदिवासी समाज के नेताओं के द्वारा मानगो चौक में शिविर लगाकर चना, गुड़ एवं शिकंजी का वितरण आम राहगीरों के साथ-साथ आदिवासी समाज के द्वारा नारगा से निकाली गई मोटरसाइकिल रैली को सम्मानित कर उनके बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास सिंह ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव और सिद्धू कानू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक क्विंटल चना और पचास किलो गुड़ के साथ-साथ शिकंजी का वितरण करते आए हुए लोगों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके पूर्व नारगा से सैकड़ों की मोटरसाइकिल में सवार आदिवासी नवयुवक डिमना चौक स्थित तिलका मांझी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मानगो चौक आएं जहां विकास सिंह सहित सभी लोगों ने उनका आदिवासी रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, रामेश्वर मुर्मू, सरजू बास्के, कैलाश बिरुवा, राय सिंह मुंडा, दुर्गा चरण बारी, संतोष सामंत, सुरेंद्र प्रसाद,मधुसूदन गोप, लखन सांडिल, रोशनी बोईपाई, शुक्रमणि बास्के, गोमिया सुंडी, सहित चार लोग उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
विश्व आदिवासी दिवस के दिन मानगो चौक में शिविर लगाकर किया गया चना गुड़ का वितरण
Advertisements