पलामू : पुलिस ने गोली चालन कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोo इरसाद, मोo आरजू और गोसिया परवीन को किया गिरफ्तार, पैराडाइज टेलर के मालिक तौहीद आलम में चलाई गई थी गोली, इस कांड में गोली चलाने वाले आरोपी मोo आरजू को 3 लाख 50 हज़ार की दी गई थी सुपारी और उसके बाद तौहीद आलम को जान से मारने की की गई थी साजिश, घटना में संलिप्त तीनो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, एसपी चंदन सिन्हा और थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर मामले की दी जानकारी, मामला मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर की है ।
Advertisements