पोटका : बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में जहरीले साँप काटने की घटना अक्सर सुनने में आता है विगत दिनों पोटका प्रखंड के टांगराइन पंचायत के हाड़ीयान गांव के मिनोती सरदार का जहरीले सांप काटने से मृतु हो गई थी, खबर मिलने पर राजू सरदार ने उनके घर जाकर ढांढस बंधाया। साथ ही ग्रामीणों से बताया कि इस तरह की घटना घटने से झाड़फूंक ना कराकर सीधे हॉस्पिटल ले जाने की बात कहे। साथ ही सांसद बिद्युत बरन महतो से बातकर विधानसभा क्षेत्र के सभी PHC/CHC में इंजेक्शन एबं दवाई रखने के लिए निर्देश दिये जाने की बात की।
Advertisements