राजनगर : सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत तुमुंग पंचायत के पहाड़पुर गांव के समीप नीम के पेड़ से झूलते 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई युवक की पहचान पहाड़पुर के राजकुमार महतो पिता शंकर महतो के रूप में हुई है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. नीम के पेड़ पर युवक रस्सी के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला. जहां पर युवक का शव मिला उस जगह को सलूकचट्टानी कहा जाता है. ग्रामीणों के अनुसार उस जगह पर लोग सुबह शाम उठते बैठते हैं. सुबह नित्य कर्म के लिए लोग उधर जाते हैं. आज सुबह ही ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके युवक के शव पर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर शव देखने को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं. इधर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गरीब घर का है और किसी के साथ इतना दोस्ती नहीं करता था. लेकिन प्रायः मोबाइल फोन में व्यस्त रहता था. इधर घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही कुछ पता लगाया जा सकता. हत्या या आत्महत्या है. यह जांच का विषय है. वहीं राजकुमार के चचेरे भाई ने बताया कि राजकुमार ने आत्महत्या किया है. कल शाम को ड्यूटी से लौटकर घर आया था. खाना खाया. इसके बाद सब सो गए. सुबह हमलोग ड्यूटी के लिए रेडी हो रहे थे. सुबह जब हमलोग मैदान तरफ गए तो पेड़ पर लटका शव पर पड़ा. पहले तो पहचान में नहीं आ रहा था. लेकिन कपड़े से उसकी पहचान की गई. घर में आकर देखे तो वह घर में नहीं था. तब लगा कि वह राजकुमार का ही शव है. वह हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहता था. घर में किसी तरह का कोई विवाद झगड़ा नहीं हुआ था.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
RAJNAGAR BRAKING : राजनगर तुमुंग पंचायत के पहाड़पुर गांव में 22 वर्षीय युवक का पेड़ से झूलते हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी
Advertisements