रांची : झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई शहर के पाबलो रेस्टोरेंट में हुई। यहां रेस्टोरेंट की आड़ में कुछ और ही चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हुक्का बार का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने नशे का सेवन करते 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ और अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। उसके बाद टीम ने मंगलवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हीरजी रोड स्थित पाबलो रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इस दौरान रेस्टोरेंट में उपस्थित लोग नशे का सेवन करते और झूमते मिले।
देर रात रेस्टोरेंट में दिखा यह दृश्य….
बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था। उस समय ग्राहकों को कथित तौर पर नशे का सेवन कराया जा रहा था। रेस्टोरेंट से हिरासत में लिए गए 10 से अधिक सभी लोगों को पुलिस कोतवाली थाना लेकर आई। थाने में पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है।
एसएसपी को लगातार मिल रही थी सूचना……
जानकारी के अनुसार एसएसपी राकेश रंजन को शहर में कई स्थानों पर रेस्टोरेंट व कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चलाए जाने से संबंधित सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। ऐसे बार में युवा पीढ़ी को गुमराह कर नशे के जाल में फंसाया जाता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने यह सफलता पाई।



