JAMSHEDPUR : जमशेदपुर की सड़कों पर लगने वाले जाम और बेतरतीब पार्किंग गाड़ियों एवं फुटपाथी दुकानों के खिलाफ उपायुक्त विजया जाधव ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को उपायुक्त पूरे लाए में नजर आई. इस दौरान साकची पत्ता मार्केट के समीप से उन्होंने अभियान की शुरुआत की. जहां सड़कों पर खड़ी गाड़ियों सड़कों का अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को ध्वस्त करवाया एवं वाहनों को जप्त किया. साथ ही चेतावनी दिया, कि भविष्य में दुबारा यदि फिर से गाड़ियों की पार्किंग होती है, तो इसके लिए दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी. सीधे उपायुक्त की कार्रवाई के बाद बाजार में भगदड़ मच गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान हर दिन चलेगा।
Advertisements