जमशेदपुर : रेलवे ट्रेक पार कर रहे तीन हाथी की मालगाड़ी के टक्कर से मौत हो गई है. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुण्ड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी के परिचालन से दो हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. इस दौरान रेलवे यातायात सेवा थोड़ी देर के लिए बाधित हुई।
वहीं सुचना के बाद रेलवे विभाग के कर्मियों ने रेलवे ट्रेक से हाथी को हटाया. इसके बाद रेले यातायात बहाल हो पाया. उधर वन विभाग ने हाथी के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे दफनाने की प्रक्रिया में जुट गई है. बारिश के समय झारखण्ड में अक्सर हाथियों का झुण्ड गाँव की और चला जाता है. किसान के घर में घुस कर अनाज चट कर जाता है. कई बार तो किसान के मिटटी के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर डाला है।
बीते गुरूवार को हाथियों के झुंड ने नावाटांड स्थित रामवृक्ष उरांव के घर हमला बोल दिया।इस दौरान पक्के घर का मुख्य गेट समेत सभी खिड़कियों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही घर मे रखे अनाज आदि को खा गए व फसलों को नुकसान पहुचाया। हाथियों की संख्या 24 के आसपास है। हाथियों ने रामवृक्ष उरांव के घर रात्रि एक बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक उत्पात मचाया।गौरतलब है कि हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से टंडवा वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है और गांव में नुकसान पहुंचा रहा है।ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग की है।
