जमशेदपुर : जमशेदपुर के शाहनवाज़ अहमद को भारत मानव अधिकार परिषद के झारखंड प्रदेश के निर्देशक बनाया गया उन्हें अधिकार परिषद ने बड़ी जिमेदारिया दी ताकि समाज मे आगे आ कर लोगो काम कर सके,,वही शाहनवाज़ अहमद ने कहा जो जिमेदारिया मुझे दी गई है उसे वो पूरा करेंगे साथ ही साथ लोगो के हर तरह के समसया के साथ खड़े रहेंगे,ताकि उन्हें उनकी परेशानी से मुक्ति दिला सके।
Advertisements