चाईबासा : चाईबासा के गांधीटोला में युवक की हरकत से गुरुवार को हर कोई हैरान रहा. पुलिस भी पांच घंटे तक परेशान रही. दरअसल, युवक जिंस पैंट की मांग को लेकर नाराज हो गया और पानी टंकी पर चढ़ गया. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. मोहल्ले में ही चाय- नाश्ते की दुकान चलाने वाले दंपती के बेटे ने पिता से सुबह में नयी जींस पैंट खरीदने को कहा।
जब उसे नयी जिंस नहीं मिली तो वह 24 मीटर ऊंची पानी टंकी पर चढ गया. उसे पानी टंकी पर चढ़ा देख परिजन और दोस्तों ने उतरने को कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. इसके बाद अग्निशमन कर्मी एवं सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने को कहा, पर नहीं उतरा।
मधुमक्खियों के हमले के बाद भी नहीं उतरा…..
इसी बीच उक्त युवक मधुमक्खी के छत्ते से जा टकराया, जिससे मधुमक्खियों ने उसपर हमला बोल दिया. मक्खियों के हमले से बचने के लिए वह अपना शर्ट उताकर जलमीनार के पानी से भीगा लिया और शरीर को पोछने के बाद पुन: शर्ट पहन लिया. उक्त युवक के इस हरकत को देखने वालों की भीड़ लग गयी।
लोग उसे बार-बार जलमीनार से उतरने को कहते रहे, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद युवक के माता- पिता भी वहां पहुंच गए और बेटे को जिंस खरीद देने की बात कह नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह तब भी किसी की एक न सुनी. वह बार- बार जलमीनार के एक पीलर से दूसरे पिलर पर आता- जाता रहा।
वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने भी उक्त युवक को जलमीनार से नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने उनकी बात भी नहीं मानी. इसी बीच घटना की जानकारी उसकी महिला मित्र को मिल गयी. जानकारी मिलते ही युवती मौके पर पहुंची और नीचे उतरने को कहा, जिसके बाद युवक नीचे उतर आया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)