जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने विगत नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत झारखंड में डबल ईंजन की सरकार द्वारा जमशेदपुर में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को जिन स्थलों का निरीक्षण किया उनमें मणीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोहरदा जलापूर्ति योजना, जमशेदपुर महिला महाविद्यालय एवं प्रोफेशनल विश्व विद्यालय शामिल है। इस स्थल दौरा के बाद उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं से राज्य सरकार को कोई मतलब नहीं है।योजना स्थल दौरा के क्रम में लोगों ने मोहरदा जलापूर्ति योजना से की जाने वाली जलापूर्ति की शिकायत करते हुए बताया कि उनके घरों में दूषित पानी आपूर्ति की जाती है तथा पानी में कीड़े मकोड़े पाये जाते हैं। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा टाटा स्टील यू. आई. एस. एल. (जुस्को) के अधिकारियों से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार के संबंधित विभाग को जो प्रस्ताव भेजे गये हैं उनकी परिस्वीकृति के बाद लोगों को प्रदूषित जल से निजात मिल सकेगा। सम्प्रति, सरकार के पास इस संबंध में जो लंबित प्रस्ताव हैं उनमें फेटलिंग पोंड, फिल्टर हाउस और क्लेरीफायर निर्माण शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां बन रहे दस हजार आवास निर्माण की गति को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस गति से आवास निर्माण चल रहा है, उससे दो-तीन वर्ष में योजना पूरा होगा या नहीं, उसमें भी संदेह है। स्थल दौरा के बाद उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्माण के लिए किसी को चिंता नहीं है। उन्होंने सरकार से इस योजना में तेजी लाने का आग्रह किया है। श्री दास ने जमशेदपुर विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। इस दौरा के बाद उन्होंने कहा कि महिला विश्व विद्यालय भवन का उद्घाटन के बाद भी नये विश्व विद्यालय भवन में पढ़ाई शुरू नहीं होना सरकार की शिक्षा के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। यहां प्रशासनिक भवन एवं 11 छात्रावास बनना है। अभी तक नौ छात्रावास का निर्माण नहीं होने की वजह से नये भवन में विश्व विद्यालय स्थानांतरण नहीं हो पाया है। सरकार की यह उदासीनता चिंता की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोल्हान के नव निर्मित प्रोफेशनल विश्व विद्यालय भवन को देख कर कहा कि इसे देख राज्य सरकार की सोच पर दुख होता है। कोल्हान के बच्चों एवं बच्चियों के कौशल विकास के लिए इस भवन का निर्माण किया गया था, लेकिन सरकार की उदासीनता ने इसे खंड़हर बना दिया। यहां कौशल विकास की पढ़ाई प्रारंभ होना तो दूर की बात है यहां के भवन की खिडक़ी दरवाजे तक को चोर ले गये। श्री दास ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह शीघ्र नींद से जागे और प्रोफेशनल भवन को दुरुस्त करा कर शिक्षा की स्वीकृति प्रदान करे। श्री दास के मुख्यमंत्री काल में जमशेदपुर में स्थापित मणीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज का दौरा भी पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। यहां तीसरे सत्र की पढ़ाई चल रही है। कुल साढ़े चार सौ विद्यार्थी इस महा विद्यालय में पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों के लिए यहां शीघ्र छात्रावास निर्माण शुरू होगा।
इस दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, महामंत्री राकेश सिंह, संजीव सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, अभिषेक कुमार, नरेश प्रसाद, कृपा गोप, कंचन दत्ता, कौस्तव राय, नारायण पोद्दार, ओंकार सिंह, पिंटू सिंह, रंजीत सिंह, बापन बनर्जी, ज्ञान प्रकाश, खोखन पांडेय, मोहन पांडेय, सत्यनारायण पाल, मृणाल बनर्जी, निर्मल हेंब्रम, भानु प्रकाश, सुजीत धारा, जय बनर्जी, दिलीप लोहार, निर्मल गोप, निर्मल सिंह, मनमोहन लाल गुल्लू, गणेश पाल, काजू सांडिल, पुष्पेंद्र सिंह, छकन चौधरी आदि शामिल थे।