रांची : उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में शामिल एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई. मृतक अभ्यर्थी का नाम अन्नू कुमार बेदिया है, जो रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के रहने वाले थे. वहीं इसको लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण एक और होनहार युवा की जिंदगी छीन ली. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि-अन्नू कुमार बेदिया घर से आबकारी सिपाही बनने का सपना लेकर निकले थे, लेकिन राज्य सरकार ने अन्नू के शव को ताबूत में रखकर घर भेज दिया. राज्य सरकार की कुव्यवस्था ने अन्नू की जिंदगी छीन ली।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

