धनबाद : बलियापुर पुलिस ने 31 जुलाई की शाम कर्माटांड़ के पास काले रंग की कार (जेएच 10 सीबी 4141) पर सवार दो लोगों के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक देसी कट्टा और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों में एक का नाम तुलसी मंडल, दूसरा राजकुमार साव जो बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के शहरजोरी-तुमादाहा गांव का बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार को भी जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Advertisements