जमशेदपुर : झारखंड में 6 अक्टूबर से मौसम बदल सकता है. कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, दक्षिणी हिस्से में 6 अक्टूबर से तीन दिन तक आकाशीय बिजली के साथ-साथ रुक-रुक कर छिटपुट बारिश हो सकती है. जबकि संताल परगना के इलाके में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
मतलब दुर्गापूजा के दौरान बारिश पूजा के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. झारखंड से मानसून की विदाई 15 अक्टूबर से हो जाएगी. इससे पहले राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कल से मौसम में बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की हलचल शुरू हो गई है. दुर्गापूजा के बाद राज्य में गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी। राज्य के मौसम की बात करें तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक आठ मिमी बारिश लातेहार में हुई।