जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत बहरागोड़ा क्षेत्र के कोसाफलिया में गलवान घाटी के वीर बलिदानी गणेश हांसदा के आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नही आये। पिछले कई महीनों से दिन-रात एक कर स्मारक समिति और स्थानीय निवासियों ने शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में उनकी आदमकद प्रतिमा और भव्य पार्क का निर्माण किया था। परंतु गुरुवार को शहीद गणेश हांसदा के द्वितीय शहादत दिवस पर माता-पिता, स्मारक समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय निवासी समेत जिला प्रशासन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राह देखते रह गए, परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नही आये। शहीद के परिवार और शहीद वीर गणेश हांसदा के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस आचरण पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शहादत का अपमान बताया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मारक समिति के आमंत्रण को स्वीकार कर आने की बात कही, जिला प्रशासन के अधिकारी पिछले दो दिनों से कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों में लगी थी। सीएम के आगमन को लेकर जिला उपायुक्त ने गांव का दौरा भी किया। गुरुवार को सरकार के मंत्री, विधायक सभी पहुंच गए लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उड़नखटोला बहरागोड़ा नही पहुंचा। गुंजन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कृत्य से शहीद परिवार ही नही बल्कि भाजपा भी आहत हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमारे शहीदों और जांबाज सैनिकों का अपमान किया है। जिनकी वजह से आज देश सुरक्षित है उनके अपमान के लिए झारखंड की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि बड़े-बड़े वादे करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए देश हित से पहले खुद का हित है। जो आज फिर से प्रदर्शित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार नही चाहती है कि युवा पीढ़ी शहीद गणेश हांसदा जैसे अमर सपूत के जीवन से प्रेरणा लें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.