झारखंड : जम्मू में शहीद हुए हजारीबाग के जवान करमजीत का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया. इस देखते ही शहीद को देखने किए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा. तिरंगे में लिपटे बेटे का शव देख मां फफक कर बोली- हर जनम तू मेरे ही कोख से जनम लेना, मौके पर मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए, नम आंखों से शहीद की अंतिम यात्रा की विदाई दी. मौजूद लोगों ने कहा कि हमें गर्व है और गम भी, करमजीत हमारे बीच था और हमेशा रहेगा. इस दौरान कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी की मंगेतर भी श्रद्धांजलि देने पहुंची. बताते चलें कि दोनों की 5 अप्रैल को शादी होनेवाली थी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

