बड़बिल : झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित ओड़िशा के बड़बिल थानांतर्गत बोलानी ओपी के लोसर्दा गांव में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीधर आपट एंव उनकी पत्नी मंजुलता आपट की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बाइक से आये चार अपराधियों ने उनके घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान लक्ष्मीधर के नाबालिग पुत्र ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. इस दोहरे हत्याकांड से गांव में भारी आक्रोश व दहशत है. लक्ष्मीधर आपट के पिता बेनुधर आपट सेल की किरीबुरु खदान में कर्मचारी हैं. इस वजह से किरीबुरू के सेलकर्मियों में भी शोक की लहर है. घटना के बाबत लोसर्दा के ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मीधर आपट अपनी पत्नी मंजुलता आपट के साथ गांव स्थित घर पर ही थे. घर के सामने उनकी राशन की एक दुकान है।
सोमवार की रात एक बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार लिये पहुंचे और लक्ष्मीधर के घर की बाउंड्री फांद कर अंदर घुसे गये, जबकि दो हथियारबंद अपराधी बाहर खड़े थे. अंदर घुसे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और दोनों पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. अपराधी उनके नाबालिग पुत्र की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन वह समझदारी दिखाते हुए मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहा. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घर के अंदर से हथियार लहराते बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. जबकि दो अन्य सहयोगी अपराधी पैदल ही हथियार लहराते बगल से जंगल के रास्ते फरार हो गये. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बड़बिल पुलिस दोनों मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीण सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं एंव रात भर जगे हैं।