ओड़िसा CM का इस्तीफा : लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल को हार का सामना करना पड़ा। बीजद के हार के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पद से इस्तीफा दे दिया।
ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल की अप्रत्याशित हार के बाद पार्टी सुप्रीमो और Chief Minister Naveen Patnaik ने भुवनेश्वर स्थित राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल Raghubar Das को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नवीन का काफिला सुबह 11:30 बजे सुनसान नवीन निवास से राजभवन के लिए रवाना हुआ और बाद में पांच बार के मुख्यमंत्री 11:35 बजे राज्यपाल के आधिकारिक आवास पहुंचे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल रघुबर दास से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजद ओडिशा विधानसभा चुनाव हार गई है. राज्य की कुल 147 सीटों में से उसे केवल 51 सीटें ही मिलीं है. जबकि बीजेपी ओडिशा की 147 सीटों में से 78 सीटें जीत कर प्रदेश में सत्ता में आ गई है. उसने पिछले 24 साल से शासन कर रहे बीजद को बेदखल कर सत्ता छीन ली है. मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक हिंजिली विधानसभा सीट से जीत गए, लकिन कांटाबांजी से चुनाव हार गए हैं.
#WATCH ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने आज भुवनेश्वर के राजभवन में राज्यपाल रघुबर दास से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बीजद ओडिशा विधानसभा चुनाव हार गई और राज्य की कुल 147 सीटों में से सिर्फ 51 सीटें जीत पाई।
(सोर्स: सूचना एवं जनसंपर्क… pic.twitter.com/ZvPId6d9cR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
सीट बंटवारे पर नहीं बनी थी बात
दिलचस्प यह है कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत इस साल के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले भी शुरू हुई थी, लेकिन यह विफल रही. हालांकि इस बार बीजद सुप्रीमो अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के लोगों को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. ‘एक्स’ पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की शानदार जीत है. भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’ मोदी ने कहा कि ओडिशा चुनावों में भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों पर बहुत गर्व है.