जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर में गुरुवार को वीर पराक्रमी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके विचारों को नमन किया गया। इस अवसर पर युवजन समाजवादी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता शुभम सिन्हा ने नेताजी के संघर्ष, साहस और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

















































श्री सिन्हा ने कहा कि आज भी स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” और “दिल्ली चलो” जैसे नारे आज भी देशवासियों के भीतर जोश और बलिदान की भावना भर देते हैं। नेताजी ने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन कर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी।
उन्होंने कहा कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (उड़ीसा) में हुआ था। उन्होंने इंडियन सिविल सर्विस (ICS) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन अंग्रेजी शासन के अधीन नौकरी करने के बजाय देश की आज़ादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यह उनके अद्वितीय साहस और राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है।
शुभम सिन्हा ने कहा कि नेताजी की विचारधारा आज भी करोड़ों युवाओं को देशभक्ति, आत्मसम्मान और संघर्ष की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।





