रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित दीपाटोली में गुरुवार की रात कार में रांची विधानसभा अध्यक्ष का बोर्ड लगाकर तीन युवक घुम रहे थे। कार के नंबर प्लेट पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ जयराम महतो की पार्टी का नाम जेएलकेएम भी लिखा हुआ था। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ा और उससे पूछताछ की।
पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली कि इलाके में धौंस जमाने के लिए कार चला रहे युवक ने अपनी गाड़ी में पार्टी अध्यक्ष का बोर्ड लगा लिया था। कार सवार युवक का न तो कोई विधानसभा में है और न ही विधानसभा अध्यक्ष से उनका कोई संपर्क है। जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से भी उसका किसी तरह का संपर्क होने की बात सामने आई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार में पकड़े गए तीनों युवकों का पूरा डिटेल लेने के बाद देर रात थाने से छोड़ दिया गया। गाड़ी के कागजात की जांच की जा रही है। कार पर नंबर MH 43 AL 9454 लिखा है। फर्जी तरीके से लगाए गए बोर्ड को पुलिस ने हटा दिया है।