रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को भूमि संरक्षण कार्यालय, रांची का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति, कार्य संस्कृति और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।
अक्टूबर से हर हाल में शुरू होंगी योजनाएं
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण विभाग की योजनाएं अक्टूबर से हर हाल में शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक और तालाब के जीर्णोद्धार से संबंधित विधायकों के अनुशंसा पत्रों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सरल होगी ट्रैक्टर और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया
मंत्री ने ट्रैक्टर वितरण और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश दिया, ताकि सरकारी अनुदान पर लाभुकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को विधायकों के अनुशंसा पत्रों पर तेजी से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
मंत्री ने दिखाई नाराजगी
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों के स्तर पर स्थल निरीक्षण में सुस्ती पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है।
