रांची : जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है. इसी मामले में सोमवार को चेशायर होम रोड जमीन खरीद बिक्री से जुड़े मामले को लेकर कारोबारी विष्णु अग्रवाल ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित हुए. जिसके बाद उनसे ईडी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा इस मामले में सोमवार को राजेश राय, लखन सिंह और भरत प्रसाद को भी ईडी के समक्ष उपस्थित होना है. सभी को निलंबित आईएएस छवि से के आमने सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करेगी. ताकि कोई अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज न कर पाए।
Advertisements