रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के स्वागत के दौरान एक हादसा हो गया. उनके आगमन पर आतिशबाजी के जरिए भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी. इसी दौरान, आतिशबाजी के चिंगारी से एक बाइक में अचानक आग लग गई. घटना ने वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
https://www.facebook.com/share/v/1TBpecU2BA/
यह हादसा उस वक्त हुआ जब समर्थक जोर-शोर से रघुवर दास का स्वागत कर रहे थे. आतिशबाजी की चिंगारी पास में खड़ी एक बाइक पर जा गिरी, देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई. मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है।
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक को जलते हुए देखा जा सकता है. वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता और ट्रैफिक पुलिस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है।