रांची : शहीद रघुनाथ महतो स्मृति न्यास रांची की ओर से अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध प्रथम संगठित जनविद्रोह ‘चुआड़ विद्रोह’ (1767-1778 ई.) के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 287 वीं शहादत दिवस लोवाडीह, रांची स्थित शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए।
अंग्रेजों के जुल्म और महाजनों के शोषण के खिलाफ किसान वर्ग का नेतृत्व करते हुए उन्होंने विद्रोह का बिगुल फूंका था. 21 मार्च 1738 को नीमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के घुटियाडीह गांव में जन्मे रघुनाथ महतो विद्रोह के दौरान 05 अप्रैल 1778 को सिल्ली के किता-लोटा गांव में अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए थे. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा शहीद रघुनाथ महतो जैसे महान शपूतों को उचित सम्मान देने के साथ-साथ आज के नई पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलने आवश्यकता है।
शहीद रघुनाथ महतो स्मृति न्यास समिति ने झारखंड सरकार से मांग की कि शहीद की गौरवगाथा को इतिहास में समुचित स्थान देने का काम किया जाए और राजभवन स्थित मूर्ति गार्डेन में शहीद की प्रतिमा स्थापित कर उचित सम्मान देने की दिशा में पहल हो कार्यक्रम के पूर्व राज्यपाल का भव्य स्वागत नटुवा नाच के साथ कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो व केशव महतो कमलेश ने किया कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण महतो ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, रामटहल चौधरी, पूर्व उप मंत्री केशव महतो कमलेश, डॉ राजा राम महतो, विधायक राजेश कच्छप, अमित महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, डॉ धनेश्वर महतो, महिपाल महतो, शीतल ओहदार, शत्रुघन महतो, शशिभूषण महतो, भुवनेश्वर महतो, ब्रजेश महतो, जितेंद्र महतो आदि शहीद रघुनाथ चुआड़ सेना के सैकड़ों लोग शामिल हुए।