रांची : यूपी के मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस से सवाल पूछा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस से पूछा है कि वह बताए कि मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया का जमशेदपुर में संरक्षक कौन था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में अनुज कनौजिया को मार गिराया गया. इसी का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार अनुज पिछले कई महीनों से जमशेदपुर के एक इलाके में छिपकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था. ऐसे में जमशेदपुर पुलिस को बताना चाहिए कि अनुज को शरण देने वाले लोग कौन थे? जमशेदपुर में उसकी मदद करने वाले लोग कौन थे? क्या जमशेदपुर में संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाला कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है?
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता को सचेत करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि झारखंड पुलिस उन सभी लोगों के नाम सार्वजनिक करे जो कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया की मदद करने या उसे छुपाने में शामिल रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब तक ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वालों के चेहरे उजागर नहीं होंगे, तब तक अपराध की जड़ों को खत्म करना मुश्किल होगा.
दरअसल, मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश से भागकर झारखंड की लौह नगरी जमशेदपुर में छिपा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर समेत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे और वह उत्तर प्रदेश का वांटेड अपराधी था. यूपी पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया फिलहाल झारखंड के जमशेदपुर में रह रहा है.
यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद टीम झारखंड एटीएस की मदद से अनुज को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर के पास जनता मार्केट पहुंची. जब यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर घेराबंदी शुरू की तो अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने उसे बाहर आने की चेतावनी दी लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करता रहा. इसके बाद यूपी पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट कर उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन अनुज फायरिंग करता रहा, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें शूटर अनुज कनौजिया मारा गया.