बारियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड मुख्यालय स्थित कड़रका नदी के समीप नीलांबर-पीतांबर स्मारक स्थल पर खरवार भोगता विकास समाज संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव योगेंद्र भोगता ने की।बैठक में आगामी 28 मार्च को आयोजित नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर को भव्य रूप से मनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और आयोजन समिति का विस्तार किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश गंझू को अध्यक्ष, गुड़न गंझू को सचिव, तथा जगदीश गंझू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा आयोजन समिति में 20 अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अगली बैठक 23 मार्च को आयोजित किया गया है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे योगेंद्र भोगता ने बताया कि शहादत दिवस के मुख्य कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह और लातेहार विधायक प्रकाश राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस ऐतिहासिक दिवस को भव्य और सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।आगे उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर की शहादत हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों की याद दिलाती है। यह दिन न केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि नई पीढ़ी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने का भी संदेश देता है।
बैठक के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी एकता व सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश दिया।मौके पर महावीर गंझू, बिनोद गंझू, जनेश्वर गंझू, कृष्णा गंझू सहित कई लोग मौजूद थे।
