राँची : झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह चलती गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा नजर आ रहा है। यह हरकत मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। इस वीडियो को सबसे पहले खूरपेंच नामक एक ट्विटर/X अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसमें मंत्री पुत्र के इस स्टंट को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। पोस्ट के साथ यह भी उल्लेख किया गया था कि आम नागरिक अगर ऐसा करे तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत 1,000 से 10,000 रुपए तक जुर्माना या छह महीने की जेल हो सकती है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि उन्होंने इस घटना को संज्ञान में लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री के बेटे कृष अंसारी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक अस्पताल में निरीक्षण करते हुए और डॉक्टरों को निर्देश देते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो पर विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की थी। हालांकि, बाद में इरफान अंसारी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वह अस्पताल अपने किसी परिचित से मिलने गए थे और वहां सेवा भाव से लोगों का हाल-चाल जानने का प्रयास कर रहे थे। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत लापरवाही या खतरनाक ड्राइविंग के मामलों में सख्त सजा का प्रावधान है। चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकलना न सिर्फ खुद के लिए खतरनाक है, बल्कि यह दूसरों के लिए भी जोखिम पैदा करता है।



